
जुगनू तंबोली
रतनपुर – छत्तीसगढ पावर एंड कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड कोल वाशरी सिरगिट्टी बिलासपुर के लिए सरायपाली कोरबा से कोयला लेकर निकले ड्राइवर में बीच रास्ते मे कोयला चोरी कर उसमें रिजेक्ट कोयला मिला दिया और फिर कंपनी पहुँचा, जहाँ सीनियर मैनेजर ने इस ट्रक के कोयले में अफरा तफरी की आशंका हुई जिसने जब कोयले की जांच की तो पाया ट्रक में अमानक स्तर का कोयला है, जिसके संबंध में जब ट्रक क्रमांक CG.10 R 0552 के ड्राईवर प्रमेंद्र कुमार साहू पिता बलराम प्रसाद साहू उम्र 22 साल निवासी मोहतराई थाना रतनपुर से पूछताछ की तो उसकी चोरी पकड़ी गई,
उसने बताया कि उसने मौर्य कोलडिपो मोहतराई में कोयला उतरवाकर उसमें डोलाचार व रिजेक्ट कोयला मिक्स करवाया है। जिसके पकड़े जाते ही ड्राइवर फरार हो गया है। मामले में कंपनी के जीएम पार्थो चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर अमानत में खयानत धारा 407 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
ग़ौरतलब है कि कोरबा से लेकर बिलासपुर तक रास्ते मे कई अवैध कोल डिपो संचालित है, जहाँ मिली भगत कर कोयले की चोरी का खेल किया जाता है, जिसमें ज्यादातर ट्रकों से कोयला निकालकर अमानक स्तर के कोयले की मिलावट कर अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।