
रमेश राजपूत

बिलासपुर– सिरगिट्टी पुलिस ने दो अलग अलग चोरी के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहला मामला तिफरा पुराना शराब दुकान के पास का है जहाँ प्रार्थी महेश चन्द्रिकापुरे की जमीन है जहाँ वह कंस्ट्रक्शन का काम करा रहे है, जहाँ लगातार सामानों की चोरी हो रही थी, जिसकी वजह से ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे साइट पर लगवाए और चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जहाँ फिर से सामानों की चोरी हुई, तब सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि पास ही रहने वाला एक नाबालिग लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है, जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी नाबालिग को पकड़ा गया और उसके घर से सेंट्रिंग प्लेट, रॉड, पाइप, ड्रम सहित लगभग 10 हजार से अधिक के सामान को बरामद किया गया है, वही दूसरा मामला सिरगिट्टी भवानी नगर का है जहां शंकर भोले मिश्रा की हार्ड वेयर की दुकान है, 4 अक्टूबर की दोपहर प्रार्थी द्वारा अपने पिता को दुकान में बैठाकर मार्केट सब्जी लेने चले गया था, तभी प्रार्थी के पिता के दुकान में व्यस्त होते ही अज्ञात चोर द्वारा गल्ले और गद्दे के नीचे रखे नगदी रकम 10 हजार रुपए और सहित एक मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया गया था।

घटना की शिकायत प्रार्थी द्वारा थाने में दर्ज की गई थी, जिसके पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेही किशोर गरुड़ उर्फ लंकर पिता कैलाश गरुड़ उम्र 40 वर्ष को धर दबोचा जिसने पुलिस पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया, जिसकी निशानदेही पर मोबाइल फोन और 3600 रुपए को बरामद किया गया है, गौरतलब है कि आरोपी आदतन अपराधी है, जिसे पुलिस पहले भी कई मामलों में जेल भेज चुकी है, जो एक फिर पुलिस हिरासत में है। दोनों ही मामलों में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।