
रमेश राजपूत
बिलासपुर – चकरभाठा पुलिस ने छापेमारी कर चकरभाठा बालक हाई स्कूल के पास जुए की महफ़िल में दबिश दी है, जहाँ से पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 19450 रुपए नगदी और ताशपत्ती को जब्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में 01. सुनील बगतानी पिता केलाराम बगतानी उम्र 47 साल, भुपेन्द्र कोटवानी पिता श्री कोटवानी उम्र 37 साल , दीपक हरियानी पिता परमानंद हरियानी उम्र 42 साल , जेठू खत्री पिता कल्लुमल दास खत्री उम्र 38 साल,
राकेश ऊर्फ गोलू वाधवानी पिता राजकुमार वाधवानी उम्र 30, दिनेश पंजवानी पिता भगवान दास पंजवानी उम्र 30 साल सभी निवासी चकरभाठा कैंप शामिल है जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।