
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का कहर अब भी जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को जिले में 160 नए मरीजो की पहचान की गई है। जिनमे बिलासपुर जिले में 159 और एक जांजगीर जिले का रहने वाला है। जिसके साथ अब संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 11960 हो गई है। वही जिले के शहरी इलाको से भी 105 मरीजो की पुष्टि की गई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से केवल 54 संक्रमितो की पहचान की गई है। शनिवार को एकबार फिर रेलकर्मी, एसीसीएल कर्मी,मेडिकल स्टाफ,बैंक कर्मी सहित अन्य कोविड के चपेट में आए है। पॉजिटिव मरीजो में सदरबाजार पीएनबी से 51 वर्षीय और सीबीआई सिंधी कॉलोनी से 29 वर्षीय मेल मरीज संक्रमित मिला है। साथ ही जिले के तीन हॉस्पिटलों से भी पांच नए संक्रमितो की पुष्टि की गई है। जिनमे सिम्स से 26 वर्षीय मेल और नारायणी हॉस्पिटल से 49 वर्षीय व्यक्ति,मेंटल हॉस्पिटल से 45,35 और 45 साल के पुरुष शामिल हैं। पॉजिटिव मरीज, कोटा रमताला, हेमू नगर,नेहरू नगर, सिरगिट्टी, बंधवापारा ,,दीनदयाल कॉलोनी ,,अभिषेक विहार, चाटीडीह,नूतन चौक, सीपत रोड ,मंगला चौक, विनोबा नगर ,हिर्री माइन्स ,राजेंद्र नगर ,मोपका चौक, गणेश कॉलोनी, एनटीपीसी सीपत ,मल्हार,सेंदरी ,मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी, अशोकनगर ,नारायणी हॉस्पिटल ,तखतपुर, उसलापुर ,सिंधी कॉलोनी ,वायरलेस कॉलोनी ,जंजी सीपत, सरकंडा ,बिल्हा, जयरामनगर ,रिसदा,सिम्स, तेलीपारा ,27 खोली, वसंत विहार ,राजकिशोर नगर ,वैशाली बिहार ,सिटी कोतवाली,, बिल्हा ,कोटा, मस्तूरी, सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। इस बीच राहत की बात यह है कि शनिवार को 170 मरीजो का डिस्चार्ज हुआ है। जिसके साथ जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 9916 हो गई है। जबकि अब भी 1828 मरीज एक्टिव है। जो अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
24 घन्टे में दो की हुई मौत,,कोरोना मरीजो को लगातार ले रहा अपने अगोश में..

बिलासपुर जिले में कोरोना रोजाना ही मरीजो को मौत की नींद सुला रहा है। बीते 24 घन्टो में जिले के दो हॉस्पिटलों में दो संक्रमितो की मौत हुई है। दोनों ही मरीज अन्य जिले के है। वही बिलासपुर जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। सिम्स में शनिवार को बेमेतरा जिले के नारायणपुर निवासी 50 वर्षीय शांति बाई ने दम तोड़ा है। एसकेबी अस्पताल में जांजगीर के रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का निधन हुआ है। बिलासपुर में अभी कुल मौतों का आंकड़ा 216 ही है।