
बिलासपुर– कोनी थाना क्षेत्र में ग्राम तुर्काडीह में सोमवार को उपसरपंच चुनाव के बाद दो पक्षो में जमकर मारपीट की घटना हुई है, जिसमें उपसरपंच का चुनाव हारने वाले पंच ने साथियों सहित अन्य पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया और गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पीड़ित पक्ष में थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार तुर्काडीह के सरपंच संतोष कुमार पटेल ने शिकायत की है कि पंचायत में चल रहे उपसरपंच चुनाव में हार मिलने पर उत्तरा माथुर और नामजद साथियों ने सरपंच सहित अन्य पंचों पर चुनाव हारने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया, जिससे रामस्नेही पटेल, हीरालाल, सत्य नारायण पटेल को गंभीर चोटें लगी है। घटना के दौरान बार बार उन्हें समझाईश दी जा रही थी फिर भी सभी ने एक राय होकर सरपंच और अन्य पंचों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कोनी पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।