
रमेश राजपूत

बस्तर – छत्तीसगढ़ में हाईटेक अपराधियों की धमक हो चुकी है, जो अपने हाईटेक तरीको और संसाधनों से बड़े अपराधों को अंजाम दे रहे है, बस्तर पुलिस ने ऐसे ही हाईटेक अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है, जो फ्लाईट से छत्तीसगढ़ पहुँचते थे और अपराध को अंजाम देते थे। दरअसल जगदलपुर शहर के एसबीआई के अलग अलग एटीएम से रोजाना रुपये गायब होने की जानकारी बैंक के अधिकारियों को मिली तो उनके होश उड़ गए,तीन महीनों में जब बैंक ने खंगाला तो सवा करोड़ पार होने की जानकारी मिली,जिसके बाद बैंक के अधिकारियों ने बस्तर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी,जिसके बाद बस्तर एसपी ने जांच टीम बनाकर विवेचना के दौरान टीम को उत्तरप्रदेश भेजा, जहाँ जौनपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बस्तर लाया गया,

बस्तर एसपी ने बताया कि ये दोनों चोर एटीएम को हैक कर 47 खातो से करोड़ों रुपए पार कर चुके है ,साथ ही ये हाइटेक चोर उत्तरप्रदेश और दिल्ली से सीधे फ्लाइट से रायपुर पहुँचते थे और उसके बाद कार द्वारा बस्तर पहुंचकर एटीएम से रुपये निकालते थे।

बस्तर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई महँगे मोबाइल,एटीएम कार्ड और 2 लाख रुपये नगदी को जप्त किया है ,वही दोनो आरोपियों पर अपराध दर्जन कर एटीएम से निकाले गए रुपयो की पूछताछ की जा रही है।