जगदलपुर

छत्तीसगढ़ में हाईटेक अपराधियों की धमक, एटीएम हैक कर उड़ा चुके है सवा करोड़…बैंक अधिकारियों को भी नही लगी भनक…बकायदा फ्लाइट से पहुँचे थे यहाँ, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

रमेश राजपूत

बस्तर – छत्तीसगढ़ में हाईटेक अपराधियों की धमक हो चुकी है, जो अपने हाईटेक तरीको और संसाधनों से बड़े अपराधों को अंजाम दे रहे है, बस्तर पुलिस ने ऐसे ही हाईटेक अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है, जो फ्लाईट से छत्तीसगढ़ पहुँचते थे और अपराध को अंजाम देते थे। दरअसल जगदलपुर शहर के एसबीआई के अलग अलग एटीएम से रोजाना रुपये गायब होने की जानकारी बैंक के अधिकारियों को मिली तो उनके होश उड़ गए,तीन महीनों में जब बैंक ने खंगाला तो सवा करोड़ पार होने की जानकारी मिली,जिसके बाद बैंक के अधिकारियों ने बस्तर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी,जिसके बाद बस्तर एसपी ने जांच टीम बनाकर विवेचना के दौरान टीम को उत्तरप्रदेश भेजा, जहाँ जौनपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बस्तर लाया गया,

बस्तर एसपी ने बताया कि ये दोनों चोर एटीएम को हैक कर 47 खातो से करोड़ों रुपए पार कर चुके है ,साथ ही ये हाइटेक चोर उत्तरप्रदेश और दिल्ली से सीधे फ्लाइट से रायपुर पहुँचते थे और उसके बाद कार द्वारा बस्तर पहुंचकर एटीएम से रुपये निकालते थे।

बस्तर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई महँगे मोबाइल,एटीएम कार्ड और 2 लाख रुपये नगदी को जप्त किया है ,वही दोनो आरोपियों पर अपराध दर्जन कर एटीएम से निकाले गए रुपयो की पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,