
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में रोजाना चोरी की वारदातें सामने आ रही है, पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शातिर चोर बड़ी बड़ी चोरियो को अंजाम दे रहे है। शहर में अनजान चेहरों की आम दरफ्त और अपराधियों की बढ़ती दखल ने लोगों को परेशान कर रखा है। आज दिन हो या रात किसी भी वक्त घरों को सुना छोड़ना खतरे से खाली नही है, कभी भी शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से पीछे नही हट रहे है। ऐसा ही एक मामला तारबाहर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें इंद्रा कालोनी में रहने वाले अब्दुल रशीद खान के घर अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को उनका कर्मचारी घर का नल सुधरवाने प्लम्बर को लेकर पहुँचा, जिसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े है। चूँकि अब्दुल रशीद अपने परिवार के साथ उज्जैन गए है तो घर सुना था, जिसका फायदा चोरो ने उठाया। जब कर्मचारी ने वीडियो कॉल पर पूरी घटना से मकान मालिक को वाकिफ कराया तो उन्होंने लाखों के सोने चांदी के आभूषण गायब होने की जानकारी दी और घटना की सूचना थाने में दर्ज कराने कही, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई, फ़िलहाल मकान मालिक के बाहर होने की वजह से चोरी गए सामानों का आंकलन पूरी तरह से नही किया जा सका है, लेकिन अनुमान के तहत लाखों की चोरी होने की संभावना जाहिर की गई है।