
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बैंक के मैनेजर के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया हैं जहां दो आरोपियों ने रोड पर खड़े मैनेजर के हाथों से उसके मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए हैं जिसकी लिखित शिकायत सिरगिट्टी निवासी मनीष यादव ने सरकंडा थाने में दर्ज कराया है जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह राजकिशोर नगर स्थित यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जो 4 नवंबर को किसी काम से बहतराई रोड से नाग नागिन तालाब की ओर जा रहे थे जहां लघु शंका लगने के दौरान उन्होंने रोड के किनारे अपनी बाइक रोक कर लघु शंका कर अपना मोबाइल चला रहे थे इसी दौरान सीजी 10 ए डब्लू 3599 में दो अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंचे और प्रार्थी के हाथ में रखे उसके मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए काफी खोजबीन के बाद भी आरोपियों का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद प्रार्थी ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।