बिलासपुर

फिर से त्रुटिपूर्ण राशन कार्ड वितरण से भड़के विधायक शैलेश, सुधार के लिए 5 दिन का दिया वक्त

डेस्क

शुक्रवार को तालापारा प्राथमिक शाला में राशन कार्ड वितरित करने पहुंचे विधायक शैलेश पांडे एक बार फिर उखड़ गये। कुछ दिनों पहले राशन कार्ड वितरण के दौरान उन्होंने राशन कार्ड में कई खामियां पाई थी। जिस पर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया था कि उन त्रुटियों में सुधार किया जाए। कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद जब वे शुक्रवार को तालापारा में राशन कार्ड वितरण के लिए पहुंचे, तो एक बार फिर से उन्हें वहीं शिकायतें सुनने को मिली। बीपीएल राशन कार्ड नवीनीकरण के साथ एपीएल राशन कार्ड निर्माण में हड़बड़ी के चलते भारी अनियमितता सामने आई है ।अधिकांश राशन कार्ड में केवल मुखिया का नाम दर्ज है । पीछे के पेज में परिवार के सदस्यों का नाम गायब है। जिस कारण जाहिर तौर पर ऐसे राशन कार्ड धारी को उचित मूल्य की दुकान से केवल एक व्यक्ति का ही राशन उपलब्ध हो पाएगा। इसे लेकर फिर से विधायक को शिकायत की गई।

जनता से मिल रही शिकायत से विधायक शैलेश पांडे आग बबूला हो गए और उन्होंने तत्काल खाद्य सचिव और कलेक्टर से बात कर उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराई। विधायक की नाराजगी देखते हुए जिले के खाद्य नियंत्रक और अपर कलेक्टर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब सप्ताह भर पहले विधायक ने राशन कार्ड में त्रुटियों की वजह से उनके वितरण से इनकार कर दिया था लेकिन लगता है प्रशासन ने उनकी बातों को खास गंभीरता से नहीं लिया। क्योंकि एक बार फिर से त्रुटि पूर्ण राशन कार्ड वार्डों में वितरित किए जा रहे हैं। इसे देखते हुए विधायक शैलेश पांडे ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और 5 दिनों की समय सीमा तय करते हुए सभी राशन कार्ड में सुधार की बात कही।

जब विधायक ने जनता के सामने अधिकारियों की क्लास ली तब जाकर वार्ड के लोग शांत हुए क्योंकि यहां अधिकांश राशन कार्ड में गड़बड़ी होने से शिकायतों का अंबार लग गया था। बताया जा रहा है कि निजी ऑपरेटर से डाटा एंट्री कराने की वजह से राशन कार्ड में भारी त्रुटियां हैं। जिन्हें सुधारने को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन खास गंभीर नहीं है। यहां तक कि विधायक की बातों को भी महत्व नहीं दिया जा रहा । एक बार फिर विधायक शैलेश पांडे ने अपने तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है और 5 दिन की समयसीमा तय की है अब देखना होगा कि 5 दिनों में यह सुधार संभव होता है या नहीं। क्योंकि वार्डों में जिस तरह के राशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं उससे हितग्राहियों की समस्या बढ़ेगी। जब वो यही राशन कार्ड लेकर राशन दुकान जाएंगे तो उन्हें पूरे परिवार के बदले केवल एक व्यक्ति के लिए राशन उपलब्ध होगा। त्योहार के सीजन में यह हितग्राहियों के लिए बड़ी समस्या साबित हो सकती है। इसे लेकर भले ही विधायक शैलेश पांडे गंभीर हो लेकिन प्रशासन और निगम में ऐसी गंभीरता फिलहाल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...