
रमेश राजपूत
बिलासपुर – नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देकर लोगों की भावनाओ के साथ ही आर्थिक रूप से हानि पहुँचाई जा रही है जिसके लिए बाकायदा आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है, जिनके द्वारा नगर निगम की फर्जी रसीद बुक और दस्तावेज भी तैयार कर भोले भाले लोगों को आवास दिलाने के नाम पर लूटा जा रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से रसीद बुक, कम्प्यूटर सहित अन्य सामान जब्त किए गए है, जो च्वाईस सेंटर की आड़ में इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी एन्ड्रयु एकफारलेन्ड , रसल फ्रांसेस , राजकुमार पाटनवार द्वारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर में शिकायत किया गया कि सुबीर कुमार बसु द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका निगम बिलासपुर से आवास आबंटन कराने हेतु फार्म भरवाकर नगदी रकम प्रत्येक से 140000 रू ० लेकर प्रत्येक को 70000 रू 0 एवं 5000 रू ० का नगर पालिका निगम बिलासपुर का
फर्जी रसीद देकर प्रार्थीगणों को नगर पालिका निगम बिलासपुर का झूठा आवास आबंटन पत्र का आदेश दिया गया है तथा प्रार्थीगणों को मकान का कब्जा नही दिलवाया गया उक्त शिकायत जांच पर आरोपीगणों सूबीर कुमार बसु एवं नगर निगम के कर्मचारी सुरज यादव , आशीष तिवारी एवं विजय साहू के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान कुटरचित एवं मिथ्या रशीद बुक तथा मकान आबंटन आदेश पत्र , कम्प्यूटर सिस्टम तथा अन्य दस्तावेजों की जप्ती किया गया है प्रकरण में आरोपीगणों सुबीर कुमार बसु निवासी सैदा, विनीता चौहान निवासी गीतांजली सिटी फेस 2 सरकंडा, भीम कुमार पटेल निवासी मंगलम सिटी लगरा थाना सरकंडा, सूरज यादव निवासी चांटीडीह सरकंडा बिलासपुर, आरोपिया वेद सुमन उर्फ सुमन रात्रे साकिन अड़भार सुभाषचंद बोस मोहल्ला जिला जांजगीर, विजय साहू निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकंडा बिलासपुर, संजय शर्मा निवासी मोपका सरकंडा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है । प्रकरण के फरार आरोपी लिलेश कुमार पटेल पिता पीतांबर लाल पटेल उम्र 41 सरकंडा, विजय चंद्राकर पति पूनम लाल चंद्रकर उम्र 65 वर्ष उसलापुर को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में अब तक 09 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है अन्य और भी आरोपियों की तलाश जारी है ।