कोरिया छत्तीसगढ़

कोरिया पुलिस का निजात कार्यक्रम आयोजित, एसपी समेत कई अधिकारी व स्थानीय लोग रहे उपस्थित

रमेश राजपूत

कोरिया – आज पुलिस द्वारा शुरू किए गए निजात अभियान के क्रम में थाना सोनहत क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोनहत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रशांत कुशवाहा, कार्यपालिका दंडाधिकारी अंकिता पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोनहत सुरेश सिंह, जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह, उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, सरपंच संघ के अध्यक्ष बहादुर कमलवंशी, कोटवार संघ, सचिव संघ अजय पांडेय , महिला बाल विकास संघ, जनपद पंचायत सदस्यगण, महिला पुलिस वंटियर एवं भारी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें। निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स (गांजा), ड्रग्स के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही एवं जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को समझाइश दिया गया। जो आम नागरिकों के द्वारा निजात मुहिम को सफल बनाने हेतु का आवश्यक रूप से नशे के बहिष्कार हेतु स्वेच्छा से शपथ लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निजात कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों की भागीदारी, ड्रग्स नारकोटिक्स तथा अन्य नशे से संबंधित पदार्थों से निजात पाने एवं उससे होने वाले विनाश के बारे में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी, साथ ही कप्तान ने पुलिस इस निजात अभियान के तहत जिले को कैसे नशीले पदार्थों से मुक्त बनाना है की सम्पूर्ण कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक उद्बबोधन दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी संगठनों द्वारा बारी- बारी से पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के साथ निजात अभियान के पोस्टर के साथ यादगार स्वरूप फोटोग्राफ्स लिए गए। कोरिया पुलिस के निजात अभियान की सफलता से प्रभावित होकर विभिन्न संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कोरिया का सम्मान किया। उपस्थित लोगों द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में सहयोग कर जिला कोरिया को नशामुक्त करने की मुहिम में और भी लोगो को शामिल करने का पूर्ण विश्वास दिलाया। इस निजात कार्यक्रम में थाना सोनहत द्वारा एक सेल्फी पॉइंट रखा गया था, जिसमें एसपी, अतिथियों के साथ-साथ सभी लोगो ने सेल्फी का भरपूर आनंद लिया।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...