
रमेश राजपूत
जगदलपुर – बेटी की गुमशुदगी से हताश और आक्रोशित बाप ने पड़ोसी के रक्त से अपने हाथ रंग लिए। यह पूरा मामला केशलूर गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार खासपारा, केशलूर गांव निवासी सोन सिंह यादव की बेटी पिछले 5-6 दिनों से गायब हैं। जिसे शक था कि गांव में ही रहने वाली सोनी बघेल का बेटा उसकी बेटी को भगा कर ले गया है। वही कुछ दिनों से वह भी गायब है। जिससे सोन सिंह का शक और भी गहरा गया और वह आग बबूला होकर सोनी बघेल के घर मंगलवार पहुचा। जहाँ सोनी बाई अपनी बेटी के साथ सो रही थी। बताया जा रहा है कि शोर सुनकर उसकी नींद खुली और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच गुस्से में आकर सोन सिंह ने कुल्हाड़ी से सोनी बाई के गले पर वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सोन सिंह भाग निकला। इस पूरे मामले में स्थानीय परपा पुलिस जांच में जुट गई है। जिसके बाद ही इस पूरे मामले की वास्तविक स्थिति साफ हो सकेगी।