
रमेश राजपूत
तखतपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकेना के सचिव सतीश कुमार साहू अपने मोबाईल से ही 1 लाख 13491 रुपए ऑनलाइन चोरी के शिकार बन गए है, दरअसल प्रार्थी 31 मई को मीटिंग में तखतपुर जनपद पंचायत कार्यालय गए थे, जहां से निकलकर शाम 6 बजे नया बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खरीद रहे थे, तभी किसी अज्ञात चोर ने उनका मोबाईल फोन चोरी कर लिया
![]()
और उनके ग्रामीण बैंक, एसबीआई बैंक के खाते से यूपीआई के माध्यम कई बार ट्रांजेक्शन करते हुए कुल 1 लाख 13491 रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन चोरी को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी होने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC, 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।