मस्तूरी

ईनाम में कार दिलाने का झांसा देकर ग्रामीण से लाखों की ठगी, बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर मोबाइल किया बंद…. ठगी का अहसास होने पर ग्रामीण पहुँचा थाने

उदय सिंह

मस्तूरी – प्रदेश में शहरीय इलाको के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन ठग गिरोह ने सक्रियता बढ़ा दी है। जिसके जद में आकर ग्रामीण अपनी जमा पूंजी गवा रहे है। ताजा मामला मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोहरौदा का आया है। जहाँ रहने वाले गौरी शंकर केंवट को ठगों ने कार दिलाने के नाम पर अलग अलग किश्तो में प्रार्थी से करीब 3 लाख रुप्ए की ठगी की है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है। इस दौरान उसने जानकारी देते हुए बताया कि बीएन गोल्ड कंपनी के सुल्तान शर्मा द्वारा लक्की ड्रा में कार जितने का साझा दिया। जिसमे आरोपी द्वारा मोबाईल नंबर 808570048 में मार्च माह 2018 में काल किया गया तथा कार उपहार में मिलने का झांसा दिया गया जिसके झांसे में आ गया एवं पुन: उसी नंबर पर फिर से काल कर प्रार्थी का नाम पता की पूर्ण जानकारी चाही गयी। जिसके माध्यम से उपहार प्रार्थी के पते पर भेजने का झांसा दिया गया, जिसके झांसे मे आकर प्रार्थी ने अपना नाम एवं पता की जानकारी दे दिया। जिसके बाद अलग अलग बहाने बना कर पो0 बरसाही निवासी आरोपी मनोज कुमार दास , श्वेतांग शर्मा , नारायण चंद्रा , लक्ष्मी दास द्वारा प्रार्थी से अलग अलग किश्तो में पैसे ट्रान्सफर कराए गए। जब पैसे उनके खाते में चले गए तब से आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। जिसके बाद प्रार्थी को ठगे जाने का ऐहसास हुआ। तब जाकर उसने इस पूरे मामले में मस्तूरी थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से स्थानीय पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित