
टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – युवक के सिर को भारी पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर वार्ड नंबर 12 एसबीआई बैंक के पास बंसल परिवार का घर है उस घर के पीछे खाली पड़े खेत में एक युवक की लाश रखी हुई है

जिसके सिर पर पत्थर को पटकर कर कुचल दिया गया है ताकि पहचान न हो सके और युवक उल्टा पेट के बल पड़ा हुआ है पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है, फ़िलहाल युवक की पहचान नही हो पाई है।