छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के नए मरीज मिलने से बढ़ी दहशत, सिम्स में 5 बिस्तर वाले विशेष वार्ड को कर दिया गया है तैयार

गौरतलब है कि अब तक शहर में पांच स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है,जिनका इलाज शहर के अलग अलग निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।वही स्वाइन फ्लू के तेजी से बढ़ते वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया है।
स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।विगत दिनों अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाया गया।वहीं शिशु भवन में भर्ती एक साल के बच्चे के सैंपल की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है।इसी तरह आरबी हॉस्पिटल में एक महिला को गुरुवार को भर्ती किया गया,जिसकी जांच रिपोर्ट में भी स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गयी है।यही वजह है कि स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दी गयी है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू पीड़ितों के संबंध में हर दिन रिपोर्ट देने को कहा था।इसके बावजूद अधिकतर निजी अस्पताल स्वाइन फ्लू मरीजों की अपडेट नहीं दे रहे हैं,जिसके चलते स्वाइन फ्लू की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है।लगातार स्वाइन फ्लू के वायरस तेजी से फैलने और मरीजों के मिलने के बाद सिम्स प्रबंधन ने पांच बिस्तर के विशेष वार्ड को दुरुस्त कर लिया है,जहां टेमीफ्लू के साथ अन्य आवश्यक दवाओं का स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कर लिया गया है।फिलहाल अभी तक सिम्स में एक भी स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीज भर्ती नहीं हुए है।
गौरतलब है कि अब तक शहर में पांच स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है।जिसके चलते अधिकारी सकते में हैं,हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है,बावजूद इसके उन्हें स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज नहीं मिल पा रहे हैं।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर इस स्थिति से कैसे निपटा जाये।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,