
गौरतलब है कि अब तक शहर में पांच स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है,जिनका इलाज शहर के अलग अलग निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।वही स्वाइन फ्लू के तेजी से बढ़ते वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया है।
स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।विगत दिनों अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाया गया।वहीं शिशु भवन में भर्ती एक साल के बच्चे के सैंपल की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है।इसी तरह आरबी हॉस्पिटल में एक महिला को गुरुवार को भर्ती किया गया,जिसकी जांच रिपोर्ट में भी स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गयी है।यही वजह है कि स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दी गयी है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू पीड़ितों के संबंध में हर दिन रिपोर्ट देने को कहा था।इसके बावजूद अधिकतर निजी अस्पताल स्वाइन फ्लू मरीजों की अपडेट नहीं दे रहे हैं,जिसके चलते स्वाइन फ्लू की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है।लगातार स्वाइन फ्लू के वायरस तेजी से फैलने और मरीजों के मिलने के बाद सिम्स प्रबंधन ने पांच बिस्तर के विशेष वार्ड को दुरुस्त कर लिया है,जहां टेमीफ्लू के साथ अन्य आवश्यक दवाओं का स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कर लिया गया है।फिलहाल अभी तक सिम्स में एक भी स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीज भर्ती नहीं हुए है।
गौरतलब है कि अब तक शहर में पांच स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है।जिसके चलते अधिकारी सकते में हैं,हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है,बावजूद इसके उन्हें स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज नहीं मिल पा रहे हैं।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर इस स्थिति से कैसे निपटा जाये।