जांजगीर चाँपा

चूड़ी की फेरी लगाने वाले गिरोह ने की 1 लाख 78 हजार की उठाईगीरी ….गिरोह ने इयरफोन लेने के बहाने उलझाया फिर बैग से निकाले रुपये

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के सक्ती क्षेत्र में चूड़ी बेचने वाले गिरोह के लोगों ने नगर के मयंक मोबाइल में कैश गिनते देखकर उठाईगिरी का प्लान बनाया इनमें से एक आरोपी ने इयरफोन लेने के लिए दुकानदार को उलझाए रखा। दूसरे व्यक्ति ने थैला में भरा नोटाें का बंडल पार कर दिया। जब तक दुकानदार व बैग में पैसा रखे व्यक्ति को उठाईगिरी का पता चलता तब तक आरोपी दुकान से भाग निकले थे।

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 15 सितंबर की है। एसडीओपी दिनेश्वरी नंद से मिली जानकारी के अनुसार पीआईएल में केमिस्ट रामनरेश कश्यप पार्ट टाइम मोबाइल का ऑर्डर लेने व डिलीवरी करने का काम करता है। 15 सितंबर को वह मयंक दुकान में मोबाइल बेचा और 1 लाख 78 हजार रुपए पेमेंट लेकर गिनने के बाद उसे बैग में भरकर उसके चैन को बंद किया।

बैग को बगल में बेंच पर रखकर हिसाब किताब भेज रहा था। उसी समय अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के बैग अंदर रखे उक्त रकम को बैग से निकालकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी से फुटेज खंगाला और पतासाजी की गई। जिसके बाद मध्यप्रदेश के 3 आरोपियों को बिलासपुर गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...