मुंगेली

एक ही मशीन से अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए किया जाएगा मतदान…ईवीएम मशीन के कमिशनिंग का दिया गया प्रशिक्षण,

रमेश राजपूत

मुंगेली – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के कमिशनिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कमिशनिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में मशीनों का कमिशनिंग कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मशीन में अभ्यर्थियों का मतपत्र लगाते समय सावधानी बरतना जरूरी है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका मुंगेली एवं लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, बरेला और जरहागांव में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा।

       जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर उपाध्याय और  मोहन उपाध्याय ने बताया कि नगरीय निकाय में मतदान के लिए कमिशनिंग के माध्यम से मशीन तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों के मतपत्र प्राप्त हो जाने के बाद बीयू में मतपत्र लगाया जाएगा। मतपत्र के अनुसार अध्यक्ष एवं पार्षद अभ्यर्थियों का नाम एवं चुनाव चिह्न प्रदर्शित होगा। मतदाता द्वारा एक ही मशीन से दोनों पदों के लिए मतदान किया जाएगा। जिसके बाद मशीन में एड्रेस टैग लगाकर सीलिंग कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं सेक्टर जोनल ऑफिसर मौजूद रहे। बता दें कि कमिशनिंग कार्य के सफलतापूर्वक संपादन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को प्रभारी अधिकारी, उपसंचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भूमिका देसाई को सहायक प्रभारी अधिकारी और नगर पालिका मुंगेली सीएमओ आशीष तिवारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कमिशनिंग कार्य हेतु पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार