
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- थाना क्षेत्र के चपोरा के पास एक बाइक सवार युवक ने एक राहगीर को ठोकर मार दिया है, जिससे बाइक सवार कोमल सिंह लोहार निवासी बस्ती बगरा पेंड्रा और राहगीर तोताराम निवासी चपोरा दोनों को गंभीर चोटें आई है,
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112 की मदद से दोनों घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया है, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।