
रमेश राजपूत
बलौदाबाजार- गिधौरी शिवरीनारायण से बलौदाबाजार जा रही एक यात्री बस आज तेज रफ़्तार की वजह से हादसे का शिकार हो गई, पहले तो बस ने बाइक सवार पुलिस आरक्षक को ठोकर मारी फिर कटगी गाँव के पास खाई में जा घुसी और पलट गई। दुर्घटना में ठोकर लगने की वजह से बाइक सवार पुलिस आरक्षक उमाशंकर साहू की मौके पर ही मौत हो गई है,
बस में सवार 12 यात्री ज़ख्मी हो गए है। घटना के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को कसडोल अस्पताल में भर्ती कराया है, वही आरक्षक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।