
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में रतनपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के शिक़ायत के चंद घंटों में ही आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस दौरान रतनपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 25 मार्च को डायल 112 के माध्यम यशवंत कुमार ने अपने और अपने साथी के साथ मदनपुर मोड पर रतनपुर – बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 06 युवको द्वारा रास्ता रोककर ट्रक में तोडफोड और मारपीट की शिकायत की थी। जिसमे उन्होंने करीब 12 हजार रुपए आरोपियों द्वारा लूटने की जानकारी पुलिस को दी थी।
उक्त मामले के शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की जिसमे पता चला कि यशवंत तिवारी तथा उसका बड़ा भाई बलवन तिवारी अपने – अपने ट्रकों कमश : सीजी 04 एनडी 0934 , और सीजी 04 एलएन 3699 के पास थे। जहाँ उनके साथ एक अन्य ट्रक सीजी 13 एलए 4493 के खलासी हंसराज को 6 युवको ने रोककर मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है। इधर आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने दो टीम बना के पतासाजी शुरू की थी। जिसमे से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को दबिश देकर पकड़ लिया है। जिनमे मदनपुर निवासी रितिक पांडे,रतनपुर निवासी आकाश कौशिक और चन्दमणी सहित विश्वा दुबे के साथ जय कुमार कोशले शामिल है। वही एक फरार आरोपी की तलाश अब भी जारी है। रतनपुर पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम 10 हजार के साथ तीन बाइक सीजी 12 एसी 1426 , हिरो होण्डा स्पेलेण्डर, सीजी 10 एबी 0811 , हिरो होण्डा पैसन प्रो और एक काले रंग की बिना नम्बर की यामहा एफजेड वाहन के साथ लाठी को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।