
भुवनेश्वर बंजारे
अकलतरा – अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने वाले ग्रामीण मजदूर के साथ विश्वास घात करने का मामला प्रकाश में आया है। जहा गोदाम के निर्माण के दौरान दुर्घटना में अपनी दो उंगली खोने के बाद भी उसे गोदाम मालिक ने हरजाना तो दूर उसे इलाज का भी पूरा खर्चा नहीं दिया है। जिसे निराश और मजबूर मजदूर ने मामले की शिकायत अकलतरा थाने में दर्ज कराई है। जहा किरारी निवासी राजू सिंह गोड ने जानकारी देते हुए बताया कि 16/02/2024 को अकलतरा के कुनाल केडिया के नगर पालिका कार्यालय के पीछे निर्माणाधीन गोदाम मे काम चल रहा था। जहा प्रार्थी को मिक्चर मशीन चलाने बुलाया गया था। जहा प्रार्थी ने उक्त मिक्चर मशीन का दांता अटकने की जानकारी दी। लेकिन निर्माणाधीन गोदाम के मालिक कुनाल केडिया और ठेकदार द्वारा मशीन में जले हुए आंयल को डालकर जाम चल रहे मशीन को चालू रखने कहा गया। जिनके निर्देश के पालन करने के दौरान प्रार्थी के दाहिने हाथ की दो अंगुली सहित हाथ का पंजा मशीन में फंस गया। जिसे उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहा डॉक्टरों द्वारा उसकी चिनी अंगुली और उसके बगल के अंगुली को काटना पडा है। इधर इस मामले में कुनाल केडिया ने प्रार्थी के इलाज का पूरा खर्चा वहन करने के साथ अतरिक्त क्षतिपूर्ति के लिए राशि देने आश्वासन दिया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रार्थी को ना तो पैसे मिले और ना ही इलाज कराया गया। जिससे परेशान ग्रामीण ने मामले की शिकायत अकलतरा थाने में दर्ज कराई है। जहा पुलिस ने कुनाल केडिया के खिलाफ़ 287-IPC, 338-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।