
रमेश राजपूत
रायपुर – कोरोना के आतंक और बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब प्रदेश के कुछ जिलों में जल्द लॉकडाउन लगने के संकेत मिल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के संबंध में स्थानीय परिस्थियो के अनुरुप निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टरों को दिया गया है।स्वास्थ्य मंत्री के परामर्श पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से कलेक्टरों को निर्देश दिए है। साथ ही मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया है।
कोरोना के आतंक के बीच कुछ लोग लापरवाही करने से बाज़ नही आ रहे है जिससे कोरोना अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। जिससे अब न चाहते हुए भी सरकार लॉक डाउन पर विचार करने मजबूर हो गई। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने बयान में साफ कहा था कि मैं लॉक डाउन के पक्ष में बिल्कुल नही हु पर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहाँ लॉक डाउन लग सकता है।