
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- डिंडौरी जिले के करंजिया में सब्जी बेचने वाले कोरोना पॉजिटीव मरीज के तार शहर के घुटकू गांव से जुड़ते नजर आ रहे है, बताया जा रहा है की कोरोना संक्रमित किशोर पेड्रा के साथ ही शहर से लगे घुटकू गांव में भी सब्जी खरीदने और बेचने के लिए पहुचा था। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगते ही हड़कम्प मंच गया है, मिली जानकारी के अनुसार युवक डिंडौरी के करंजिया में अपने चाचा के साथ सब्जी का व्यापार करता था। इसके लिए छत्तीसगढ़ के गौरेला आना जाना बना रहता था। साथ ही गोरखपुर में उसके मामा रहते हैं वहां भी उसका आना-जाना था।
इस बीच वह सब्जी लेकर 16 अप्रैल को करंजिया पहुंचा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्बारा पुलिस को दी गई, सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्बारा करंजिया में छात्रावास को बनाए गए क्वॉरेन्टाइन सेंटर में क्वॉरेन्टाईन कर उसका सैंपल लिया था, सैंपल परीक्षण के लिए जबलपुर भेजा गया था। जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दहशत की स्थिति बन गई है। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के कोरोना मरीज के तार गौरेला के गोरखपुर से भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में बिलासपुर का स्वास्थ्य अमला भी हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गोरखपुर पहुंच कर मरीज से संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कर रही है, गांव को प्रशासनिक टीम ने तीन किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है।
इस बीच बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को सूचना मिली कि डिंडौरी का संक्रमित युवक सब्जी का व्यवसाय करता था कुछ दिनों पहले उसका साथी सब्जी खरीदने घुटकू आया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में एक टीम भेज कर जांच शुरु कर दी है। इस दौरान युवक के संपर्क में आए तकरीबन 25 से अधिक लोगो को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन कर दिया है। वही स्वास्थ्य विभाग ने अब तक गौरेला पेड्रा में संदेह के आधार पर तकरीबन 101 संदेहीयों का सैंपल लेकर रायपुर भेजा दिया है, जिसके रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सूचना के बाद भी देर से पहुँची टीम..
ग्राम पंचायत घुटकू में सब्जी व्यवसाय के लिए आने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटीव आने की जानकारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। लेकिन मामले में क्षेत्र के मेडिकल ऑफिसर ने खुद जाने के बजाए मितानिनों को भेज दिया। जब इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को हुई तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद स्वास्थ्य अमले की टीम गांव पहुँच लोगो को चिन्हित करने का काम कर होम क्वारंटीन करने में जुट गई।