
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – नाबालिग लड़की को चॉकलेट खिलाने के बहाने छेड़छाड़ करने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति को नैला पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नैला थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार को उनकी बेटी को सरखो निवासी धरम लाल सूर्यवंशी अपने साथ चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था। जहा उसके साथ छेड़छाड़ कर दैहिक शोषण करने कि कोशिश की।
वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरखो चौकी पुलिस ने छेड़छाड़ और दैहिक शोषण के प्रयास के आरोप में गुरुवार को आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, प्रधान आरक्षक रूद्र नारायण कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे, प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास, आरक्षक शैलेंद्र राठौर, चौकी नैला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।