
उदय सिंह
पचपेड़ी – ग्रामीण क्षेत्रों में देर सवेर ही सही स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर अभियान शुरु कर दिया है। जिसको लेकर पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत काफी संजीदगी दिखा रहे है। जिन्होंने अब अपनी टीम के साथ अपने थाना अंतर्गत आने वाले गाँवो में छापेमारी की कार्यवाही की है। इसी कड़ी में ग्राम बेल्हा के बाद अब पचपेड़ी पुलिस की टीम ने ग्राम लोहर्सी के अवैध शराब के ठीहे पर छापामारा है।
जहाँ से गांव में ही रहने वाले पहारु गोड़ को रंगे हाथ देशी प्लेन शराब बेचते पाया गया। पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी अपने घर मे ही 32 पाव देशी प्लेन शराब को छुपा कर रखा था। जिसे वह ग्रामीणों को बेच मुनाफा कमा रहा था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही उसके कब्जे से मिले 5.760 लीटर शराब जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।