
डेस्क
सीपत थाना क्षेत्र में ग्राम भाड़ी रेस्ट हाउस में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की सूचना के बाद शपथ पुलिस ने छापेमारी की तो वहां के नजारे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। वहां करीब 23 जुआरी ताश के सहारे दाव लगा रहे थे। इनमें पार्षद पति और पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता निर्मल मानिकपुरी भी शामिल था ।मानिकपुरी के अलावा और भी कई सफेदपोश जुआरी पुलिस के हाथ लगे। इनके पास से पुलिस ने 86,200 रुपये जप्त किए और बड़ी संख्या में मोबाइल भी बरामद हुए।
जैसे ही जुआरी पकड़ाये उन्हें छुड़ाने के लिए थाने में फोन आना शुरू हो गया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली और सब के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । शुभम थाना क्षेत्र में हुई कार्यवाही में कांग्रेस नेता निर्मल मानिकपुरी के अलावा राघवेंद्र शास्त्री, गोलू ठाकुर, आशीष शर्मा, सिद्धार्थ पांडे, कृष्णा दुबे , प्रदीप पांडे, सुमित महाजन, आकाश शास्त्री , प्रशांत यादव , पूर्णा चंद्रा , अशोक काछी, राम किशोर तिवारी, संजू कश्यप, रितेश राय, कमल साहू, तोरण साहू, मणिशंकर कौशिक, योगेश गोरी अखिलेंद्र प्रताप रामचरण सूर्यवंशी अजीत सिंह देवेंद्र सोनी पकड़े गए हैं जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।