
रमेश राजपूत

रायपुर – छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना का आक्रामक रूप सामने आया है, जिसमे नए संक्रमितों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गई है तो वही 63 पॉजिटिव मरीज़ो की मौत भी हुई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 11447 नए कोरोना मरीज मिले हैं, पिछले 24 घंटे में 63 मरीजों की मौत हुई हैं, वहीं अब तक 4 लाख 18 हजार 678 लोग संक्रमित हुए है और अब तक 4654 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा आज 2305 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए है, जिन्हें मिलाकर अब तक 3 लाख 37 हजार 156 मरीज स्वस्थ हो चुके है।

इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 76868 है। आज भी सबसे अधिक संक्रमित रायपुर से मिले है, जिसमें रायपुर- 2622,दुर्ग- 1786 राजनांदगांव- 1149 बालोद- 337,बेमेतरा- 336 कवर्धा- 377,धमतरी- 397 बलौदाबाजार- 619 महासमुंद- 548
गरियाबंद- 191 बिलासपुर-687,रायगढ़- 262 कोरबा-523,जांजगीर- 261 मुंगेली- 152,सरगुजा 202
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 78 कोरिया- 77,सूरजपुर- 119
बलरामपुर- 57 जशपुर- 174,बस्तर- 148
कोंडागांव- 60,दंतेवाड़ा- 60 सुकमा- 6,कांकेर- 194
नारायणपुर-10,बीजापुर- 12 अन्य राज्य से 3 मरीज मिले है।