
प्रेम सोमवंशी

कोटा- थाना क्षेत्र में अवैध शराब, सहित नशे के कारोबार और चोरी के मामले पर अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कोटा पुलिस ने पांच अलग अलग मामलो में आरोपियों की धरपकड़ कर छापेमारी की कार्यवाही की है। इसमें पहला मामला अमाली का सामने आया है। जहां किशुन सिंह के घर 22 अगस्त को प्रार्थी के घर में घुसकर आरोपी द्वारा 15000 एवं घर के पठेरा में रखे जिओ कंपनी का मोबाइल तथा माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल चोरी कर फरार हो गया था। प्रार्थी की शिकायत पर कोटा पुलिस ने गांव में ही पुछताछ की तो चमन भारद्वाज पर संदेह होने पर कड़ी पुछताछ की गई।

जिसमे आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा महुआ शराब बना कर बेचने वाले तीन ठिकानों पर कोटा पुलिस ने दबीश दी। जहा से तीन आरोपियों के साथ 67 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। इनमे क्रमश ग्राम नेवरा में आरोपी शत्रुहन बंजारे के कब्जे से 22 लीटर,ग्राम खुरदूर में आरोपी किशन गेंदले के कब्जे से 20 लीटर,ग्राम भौवाकापा से आरोपी रामझूल टोडर के कब्जे से 25 लीटर शराब जब्त किया है। इसके अलावा गनियारी वर्मा मोहल्ला में गांजा बेचने वाले महिला को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है की राजकुमारी वर्मा मोहल्ले में गांजा बेचने का काम करती थी। जिसकी भनक कोटा पुलिस को लग गई। हालाकि महिला के कब्जे से ज्यादा मात्रा में गांजा बरामद नही हुआ है। लेकिन पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार पर आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही की है। वही इस पुरे मामले में कोटा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।