
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – सात हफ़्तों की कड़ाई के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण सिमटती दिख रही है। जहाँ संक्रमण के दायरे के कम होने के साथ मरीजो के मौत के मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश में 4209 नए संक्रमितो की पहचान की गई है। जबकि प्रदेश में 60 मरीजो की मौत इलाज के दौरान हुई है। इस बीच 8 हजार 685 मरीज इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। हालाकि प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिले ऐसे है। जहाँ संक्रमण की सक्रियता अब भी बरकरार है। इनमे सबसे अधिक कोरिया जिले में 423 मरीजो की पहचान की गई है। इसी तरह रायगढ़ जिले में 357,सरगुजा में 334,सूरजपुर में 328,बलरामपुर में 303,जशपुर में 223,बलौदाबाजार में 222,जांजगीर में 227 नए मरीज मिले है। बाकि जिलों में लगातार संक्रमितो की संख्या कम हो रही है। वही संक्रमितो के मौत के मामले में रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 9 मरीजो की मौत हुई है। साथ ही बलौदाबाजार और जांजगीर में 6-6,रायपुर दुर्ग और बिलासपुर में 5-5 मरीजो के मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इनके साथ कुल 17 जिलों में मरीजो की मौत हुई है। जिनके साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या 9 लाख 53 हजार 209 हो गई है। जबकि अब तक 8 लाख 79 हजार 625 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है। लेकिन अब भी 60 हजार 938 मरीज एक्टिव है। जिनका उपचार अब भी जारी है। जबकि अब तक 12 हजार 646 मरीजो की मौत हो चुकि है।
न्यायधानी में कोरोना संक्रमण की गति में उतार चढ़ाव जारी…
न्यायधानी में कोरोना की गति में अब उतार चढ़ाव जारी है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 119 नए संक्रमितो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जबकि अब भी जिले में मौत के मामले में स्थिरता बरकरार है। जहाँ 16 संक्रमितो की मौत हुई है। जिनमे 8 मरीज बिलासपुर जिले के रहने है। तो वहीँ 8 मरीज दूसरे जिले के रहने वाले है। जिनका उपचार जिले के अलग अलग कोविड हॉस्पिटलों में चल रहा था। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 63 हजार 641 हो गई है। तो वही अब तक जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 1493 हो गई है। आपको बता दे अब धीरे धीरे जिले में अधिक्तर गली मोहल्ले कोरोना मुक्ति के ओर अग्रसर है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर आम जनता कोविड के नियमों का पालन करे तो निश्चित रूप से बिलासपुर कोरोना मुक्त हो जाएगा।