
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने आरोपी रवि चौहान निवासी दर्रा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया जिससे वह गर्भवती हो गई, वही युवक अब शादी करने से मना कर रहा है, रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी, जिसे सायबर सेल की मदद से मुंबई से पकड़ा गया, जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह राठौड़, प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतरे, आरक्षक मणिशंकर कश्यप, साइबर सेल आरक्षक से सिदार सिंह पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।