
रमेश राजपूत

रायपुर – जिले के गोगांव क्षेत्र में सोमवार को बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक समेत दो भैंसों की मौत हो गई है। दरअसल इलाके में लगे एक ट्रांसफार्मर के पास 2 भैसें लड़ रही थीं। दोनों भैसों को अलग करने के उद्देश्य से 21 वर्षीय प्रकाश साहू उनके पास गया। वह कुछ कर पाता इससे पहले प्रकाश साहू और दोनों भैंसें ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग तार की चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश को एक भैंस को छूने से करंट लगा था। मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने युवक और भैंसों की मौत की खबर की पुष्टि की है और बताया कि यह घटना आज सुबह लगभग 8 बजे की है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।