मल्हार

माँ डिडनेश्वरी मंदिर मल्हार के आंगन में बच्चों के लिए डांडिया का किया गया भव्य आयोजन… विभिन्न स्कूलों से पहुँचे हजारों बच्चे,

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – माँ डिडनेश्वरी देवी मंदिर परिसर में आयोजित डांडिया प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ शामिल होकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देते हुए खूब तालियां बटोरी और इस प्रतियोगिता में एमडीएम मॉडल स्कूल मल्हार के बच्चो ने प्रथम स्थान पाया। रविवार को मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवरात्र पर्व के अवसर पर पहली बार डांडिया का कार्यक्रम रखा गया था जिसका उद्देश्य था कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को ऐसे ही मंच में निखारा जा सके जिससे बच्चो का आत्मविश्वाश बढ़ सके

और बड़े शहरों में जाकर प्रदर्शन कर सके। इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाने 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। डांडिया नृत्य प्रदर्शन में डिडनेश्वरी मॉडल स्कूल को प्रथम आने पर ₹3100 मोमेंटो कप डिडनेश्वरी प्रिंट मेडल, द्वितीय बीपीडी मध्यनगरी शाला के छात्रों को ₹2100 तथा तृतीय सरस्वती शिशु मंदिर मल्हार को ₹1500 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। डांडिया प्रतियोगिता में प्रतिमान स्कूल जैतपुर, बिलासा संस्कृत विद्यालय मल्हार, शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल बूढ़ीखार के बच्चों ने भी हिस्सा लिया जिनको भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पीपी पांडे, अनिल कैवर्त्य, रौनक साव ने संबोधित किया।।

प्रेरक हुए सम्मानित….

माँ डिडनेश्वरी मंदिर ट्रस्ट में लंबे समय से जुड़े प्रेरको जिन्होंने मनोकामना ज्योतिकलश जलवाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया उन सभी 138 प्रेरको को शाल, श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कैवर्त ने कहा कि इन्ही प्रेरको के कारण ही मनोकामना ज्योति कलश की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई है, इस वर्ष 4 हजार से अधिक मनोकामना के दीप प्रज्वलित हो रहे है और यह संख्या आने वाले वर्षों में 5 हजार से भी ज्यादा होगी। कार्यक्रम का संचालन शेषनारायण गुप्त व आभार संतोष कैवर्त ने किया।

हजारों श्रद्धालु पहुँचे…

रविवार को अवकाश होने के कारण 20 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओ ने मा डिडनेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया, सुबह से देर रात तक पूरा मंदिर परिसर खचाखच लोगो से भरा रहा, वही बस स्टैंड से लेकर मंदिर तक का मुख्य मार्ग सकरा होने की वजह से दिनभर गाड़ियों का जाम लगता रहा जिसके चलते पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करना पड़ा, इसी तरह सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुचे, यह सिलसिला अब नवमी तक जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,