
रमेश राजपूत

रायपुर– विश्व में अब तक कुल 12102328 व्यक्ति संक्रमित हैं और कुल 551046 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं , जिनमें कुल 820916 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 22123 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। वही छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 204932 सेम्पल की जांच की गई है, जिसमें 3897 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई , जिनमें अब तक कुल 3070 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जा चुके है और 810 मरीज सक्रिय हैं। प्रदेश में शनिवार को नए 65 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमे जिला रायपुर से 36 , बस्तर से 09 , बिलासपुर से 06 , कोरिया से 04 , सरगुजा से 03 , कोरबा व नारायणपुर से 02-02 , कांकेर , धमतरी , दुर्ग से 01-01 मरीज मिले है, जिन्हें कोविड उपचार अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।