
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- रेलवे कंस्ट्रक्शन कालोनी में रहने वाली रेलवे कर्मचारी सीमा लवंग इलेक्ट्रिक विभाग में ओएस है, जिनका निवास क्रमांक A/848 है, रेलवे कर्मचारी सीमा लवंग अपने बेटे और बेटी के साथ यहाँ रहती है, शुक्रवार की सुबह बेटा, बेटी बाहर गए थे और प्रार्थिया सुबह घर मे ताला बंद कर ऑफिस चली गई थी, इसी बीच दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने घर के पिछले दरवाजे का कुंदा उखाड़कर अंदर घुसे और पूरे घर की तलाशी ली, जहाँ से उन्होंने नगद सहित 5 लाख से अधिक के जेवरातों को पार कर दिया।

जब प्रार्थिया की बेटी वापस घर लौटी तो देखा कि घर मे पूरा सामान अस्त व्यस्त है, जिसे देखते ही वह समझ गई कि चोरी हुई है, उसने तत्काल इसकी सूचना अपनी मां को दी फिर उन्होंने तारबाहर थाने में चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मुआयना कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
दो महीने पहले भी बाइक की चोरी

प्रार्थिया के घर दो महीने पहले भी चोरी की घटना हुई थी, जहाँ से उनके बेटे की पल्सर बाइक को अज्ञात चोर उड़ा ले गए थे, मामले में शिकायत दर्ज नही हो पाई थी, लिहाज़ा कोई सुनवाई नही हुई, उसके ठीक 2 महीने बाद उनके घर मे यह दूसरी चोरी है।
