
प्रेम सोमवंशी कोटा

कोटा – लोरमी मार्ग के अग्रसेन ट्रेडर्स के सामने लोरमी की ओर से आ रही कार ने कोटा की ओर से जा रही 108 एंबुलेंस को सामने से ठोकर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, अच्छी बात यह थी की एंबुलेंस में मरीज नहीं था वही कार सवार लोगों में एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं जिसका प्राथमिक उपचार के लिए कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था इस घटना की दोनों पक्षों के द्वारा कोटा थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है वही कोटा थाने को घटना की जानकारी मिलते ही कोटा थाना स्टाफ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली

जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 28 H 8556 में सवार सनत कुमार बघेल 55 वर्ष चंदली लोरमी, गाड़ी से अपने परिवार के साथ ग्राम कपसिया कला की ओर से आ रहे थे इसी दौरान जब वह कोटा के लोरमी रोड स्थित अग्रसेन ट्रेडर्स के पास पहुँचे ही थे कि सामने से आ रही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी की 108 एंबुलेंस क्रमांक CG 04 MZ 5414 जो कि बिलासपुर की ओर से आ रही थी ने ठोकर मार दी जिसे कार क्षतिग्रस्त हो गई

वह एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं, कार चालक ने बताया की उन्हें झपकी आने की वजह से कार में नियंत्रण नहीं कर पाए इस वजह से एंबुलेंस से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई है, सूचना पर कोटा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।