कोरबा

युवती का अपहरण कर मांगी फिरौती…. पैसे नही मिलने पर कर दी हत्या, पुलिस के कसते शिकंजे से कोर्ट पहुँचे सरेंडर करने

रमेश राजपूत

कोरबा – जिले के बांगो थाना क्षेत्र से सामने आई इस घटना से हड़कंप मच गया है, जिसमें एक युवती का अपहरण कर आरोपियों ने पिता से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी, पैसे नही मिलने पर हत्या कर शव को जंगल मे दफ़्न कर दिया और फरार हो गए, लेकिन मामले में पुलिस के बढ़ते दवाब के बीच सभी 5 आरोपियों ने कोर्ट पहुँचकर आत्मसमर्पण कर दिया जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। दरअसल बांगो थाना क्षेत्र की रहने वाली संतोषी विश्वकर्मा सिलाई का काम सीखने जाने की बात कहकर 28.09.2023 को सुबह निकली थी, लेकिन जो 30.09.2023 तक वापस नही लौटी, जिस पर लापता युवती के पिता कृष्णा विश्वकर्मा ने बांगो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना के दौरान ही युवती के मोबाईल नंबर से पिता को फोन आया और कहा गया कि उन्होंने उनकी बेटी को किडनैप कर दिया है, जिसके लिए 15 लाख रुपए बताए जगह में लाकर दो, मामले से पिता ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस लगातार मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस की बढ़ते दबाव की वजह से 28.11.2023 को आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

जिन्हें पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर आरोपीगणो से कडाई से पूछताछ करने पर अपहृता को आरोपी सोनू लाल साहू के द्वारा गला घोट कर मारकर थाना पाली केराझरिया जंगल में रखकर सोनू लाल साहू ने अपने अन्य चार साथियों संदीप भोई, विरेन्द्र भोई, सुरेन्द्र भोई, जीवा राव जाघय के साथ मिलकर जमीन में दफना देना जुर्म स्वीकार किये आरोपीगणो को लेकर घटना स्थल केराझरिया थाना पाली के जंगल में आरोपियो के निशांदेही पर शव का उत्खनन किया गया । जहां अपहृता के परिजनो के द्वारा अपनी बेटी संतोषी विश्वकर्मा का होना पहचान किया गया आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त गैती फावडा अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया, उक्त प्रकरण मे शव उत्खनन बाद धारा 302, 201,120बी, 376 भादवि जोड़ कर विवेचना की जा रही है उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष नागर थाना प्रभारी बांगो, उनि महासिंह धुर्वे, सउनि सुकलाल सिदार, प्रआर विरेन्द्र कुमार, आरक्षक गजेन्द्र बिझवार, अनिल पोर्ते, पुरंजन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित