
रमेश राजपूत

रायपुर – राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में आज सुबह अलग अलग जगह दो लाशें मिलने से हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच शवो को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नहरपारा में जयप्रकाश डेहरे और भनपूरी के सेंधवार तालाब के पास कोमल साहू की हत्या हुई है। जयप्रकाश की हत्या के आरोप में गोलू ध्रुव नामक युवक पकड़ा गया है।

आरोपी गोलू और मृतक रविवार रात दोनों एक साथ बैठे हुए थे। पूर्व में हुए विवाद को लेकर बहस होने लगी, जिस पर आरोपी ने पत्थर से सिर में मार कर हत्या कर दी। वही जयप्रकाश डेहरे की हत्या किसने की है और किस वजह से की है। इस पर जांच चल रही है। पुलिस यह पता करने की कोशिश में जुटी हुई है कि कल आख़िरी बार जयप्रकाश डेहरे किसके साथ देखा गया था।