
रमेश राजपूत

बिलासपुर– “सनातन सेना” की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को शहर के एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ, जिसमें संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त प्रमाण पत्र वितरण के साथ शपथ भी दिलाई गई कि हम सभी प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शपथ लें कि अपने को मिलें उत्तरदायित्वों को मन, कर्म, वचन के साथ निस्वार्थ निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनातन सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रभारी बबला श्रीवास, प्रदेश अध्यक्ष आशीष बाजपेई, प्रदेश विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष विष्णु मुनि उच्च न्यायालय अधिवक्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रमणि श्रीवास, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम बाकरे, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा धीरज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नवीन श्रीवास, मीडिया प्रभारी प्रतीक सोनी के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बबला श्रीवास ने कहा कि कुछ लोग हिंदू गरीब परिवार के लोगों को पैसो का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने में लगे हुए हैं, जिस पर तत्काल रोक लगाना अति आवश्यक है अन्यथा हमारा हिन्दू धर्म एक दिन बिखर कर अपने ही देश मे अल्पसंख्यक हो जाएगा। राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सनातन धर्म को एक हो कर मजबूत होना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में सनातन सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रभारी बबला श्रीवास द्वारा प्रदेश पदाधिकारीयों व जिला संगठन के पदाधिकारियों को सनातन धर्म की रक्षा के लिए शपथ दिलवाई गई तथा सभी संगठन के पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बबला श्रीवास द्वारा संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें संदीप शुक्ला, देवेंद्र गोस्वामी, उमेश मिश्रा, संजय कुमार पांडे, महेश कश्यप, डॉ सुदेश वर्मा, संजय पटेल, गोरेलाल देवांगन, राकेश जायसवाल, डॉ हेमंत अहिरवार, दीपक श्रीवास्तव, विकास वैष्णव, रामकृष्ण साहू, दीपक ठाकुर सभी नवपदाधिकारियों को कार्यक्रम में नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।