कोटा

निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर दिया जागरूकता का संदेश

प्रेम सोमवंशी

कोटा-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला अग्रसेन भवन कोटा में आयोजित किया गया. शिविर में रक्त, शुगर, एनीमिया, कोरोना टीकाकरण, कुष्ठ जांच, मलेरिया, त्वचा जांच, दंत जांच, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, सामान्य चिकित्सा सहित अनेक प्रकार के जांच काउंटर के माध्यम से चिकित्सकों के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक भी किया गया. जांच के पश्चात जरुतर अनुसार दवा का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचता है साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी लोगों को जानकारी मिल पाती है. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर में शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 स्वयंसेवकों जयंत गुप्ता, जतिन सोनी, अंकित साहू, अमन गुप्ता, आशु गुप्ता, मिथिलेश उइके एवं हिमांशु बघेल के द्वारा रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन, बीएमओ डॉ. मिथिलेश गुप्ता, कृष्ण कुमार राव ब्लड बैंक प्रभारी जिला चिकित्सालय बिलासपुर, टी.एस. चौहान सीनियर लैब टेक्नोलॉजिस्ट, बी.एल. देवांगन, डॉ. बी.के. वैष्णव, बीपीएम श्रीमती श्वेता सिंह, डॉ. अमित दुबे, डीपीएम पिथुली मजूमदार, बी. एल. देवांगन, खुलेश्वर प्रसाद, अनमोल मिंज, प्रांजल साहू, प्रो. शान्तनु घोष, डॉ. जय शंकर यादव समन्वयक रासेयो डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय एवं शिवशंकर नामदेव कार्यक्रम अधिकारी शासकीय आत्मानंद डी.के.पी. उ. मा. विद्यालय, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही.

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज