
भूवनेश्वर बंजारे
रायपुर – नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के दो सीएमओ के खिलाफ़ शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के वजह से उन्हे निलंबित कर दिया गया है। जिसमे नगर पंचायत पेंड्रा सीएमओ अंकुर पांडेय और चंद्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ मोहन विश्वकर्मा शामिल है। निलंबन के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है की पेंड्रा
नगर पंचायत के सीएमओ अंकुर पांडेय के द्वारा सीएम की घोषणा के क्रियान्वयन में लापरवाही की गई थी।

इसी तरह चंद्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ मोहन विश्वकर्मा के खिलाफ खुर्सी टेबल , एलईडी लाइट के खरीदी में गड़बड़ी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता बरती गई है। जिसकी शिकायत होने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने दोनो सीएमओ के खिलाफ़ निलंबन की कार्यवाही की है।

और दोनो को नगरीय प्रशासन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में अटैच किया गया है।