
सीपत पुलिस को मिली सफलता आरोपी 3 दिन बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

ठा.उदय सिंह
आखिरकार सीपत पुलिस को फरार आरोपी विद्याभूषण कौशिक को पकड़ने में कामयाबी मिल ही गई। सीपत कुम्हरपारा निवासी विद्याभूषण उर्फ छोटू ने अपने ही पड़ोस की 3 साल की अबोध बच्ची को कन्या हाई स्कूल के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। इस मामले में उसके खिलाफ धारा 376 366 आईपीसी और 4,5 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की जा रही थी। घटना बीते सोमवार शाम की थी 3 दिन बाद आरोपी पुलिस के हत्थे लग गया ।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की उम्र 18 साल से अधिक है जबकि पहले उसे नाबालिग बताया जा रहा था। पुलिस ने विद्याभूषण कौशिक को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल करा दिया है।