
रमेश राजपूत

रायपुर – रायपुर के तेलीबांधा शराब भट्टी के सामने तेज रफ्तार कार मवेशी को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराकर सब्जी दुकान में घुसी, जिससे कार में आग लग गई,आग से मवेशी और कार सवार 3 अज्ञात युवक झुलस गए। ये घटना 3 से 4 बजे के बीच की है।इस घटना में मवेशी की मौके पर मौत होने की बात कही जा रही है,

वही तीनो अज्ञात युवकों को गंभीर हालत में मेकाहारा रवाना किया गया जहाँ इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो हो गई, घटना की जानकारी लगते ही तेलीबांधा पुलिस और फायर बिर्गेड की वाहन मौके पर पहुंच गए , बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार मरीन ड्राइव से तेलीबांधा चौक जा रही थी इसी बीच हादसा हुआ है, मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।