
उदय सिंह
सीपत – एनटीपीसी में कार्यरत अधिकारी के सुने घर मे अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 5 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत में कार्यरत अधिकारी नक्का रमेश के टाउनशिप स्थित मकान नम्बर डी-3/4 में अज्ञात चोरों ने 12 से 14 जनवरी के बीच इस घटना को अंजाम दिया है, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई है, जहाँ उन्होंने बताया कि वह 12 जनवरी को अपने पैतृक घर गए हुए थे, जहाँ उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके सीपत के घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, जिस पर चोरी की आशंका से उन्होंने दूसरे परिचित को घर भेजा जिन्होंने बताया कि घर में लगा ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा हुआ है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, वही अब प्रार्थी ने अपने घर वापस लौट कर चोरी गए सामानों की पुष्टि करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आलमारी तोड़कर सोने का बडा हार-01नग, नेकलेस-01नग, कंगन सोने के-02 नग, अंगूठी -09 नग, कान की रिंग, लम्बी चैन लाकेट के साथ मां लक्ष्मी के -01नग, छोटी चैन -01 नग, ब्रेसलेट -01 नग, कान की रिंग -01 नग, कान की चैन -01 नग, 10 हजार रूपये नगदी सहित कुल कीमती करीबन 5 लाख रूपये से अधिक की चोरी हुई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।