
रतनपुर जुगनू तंबोलीरतनपुर – थाना क्षेत्र के लालपुर ग्राम पंचायत के रहने वाले किसान संतोष केवट पेशे से किसान है तथा विकलांग भी हैं उनकी मदद करने उनका 15 वर्षीय किशोर पुत्र अभय कुमार केवट सोमवार सुबह अपने खेत गया तथा वहाँ जाकर फसलों को पानी देने के लिए पंप चलाने के लिए तार खींच रहा था । बीच से कटे छिले हुए तार से अचानक अभय सम्पर्क में आ गया और घायल होकर मौके में ही गिर पड़ा अचानक उसके एक दोस्त की नज़र उस पर पड़ी तब उसने डंडे से प्रहार कर उसे छुड़ाने प्रयत्न किया
लेकिन तब तक अभय की स्तिथि बिगड़ चुकी थी। परिजनों ने लाइन बन्द कर जैसे तैसे अभय को करंट के संपर्क से छुड़ाया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर लेकर पहुंचे जंहा पहुचने तक अभय की मृत्यु हो चुकी थी, डॉक्टरों ने जांच परीक्षण करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।