
रमेश राजपूत

बिलासपुर – धमतरी जिले में 19 वीं तीन दिवसीय छ.ग. राज्य स्तरीय सब जुनियर जुनियर , सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 19, 20 एवं 21 नवम्बर 2021 को किया गया जिसमें डॉ रमनसिंह ( पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्याय बीजेपी ) मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए एवं विजय बघेल ( सांसद दुर्ग ) के द्वारा अध्यक्षता किया गया साथ ही विशेष अतिथि के रूप में चून्नी लाल साहू ( सांसद महासमुंद ) एवं रंजना दिपेन्द्र साहू ( विधायक धमतरी ) के रूप में शामिल हुए इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 400 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । जिसमें बिलासपुर जिले को 5 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए बिलासपुर जिले से नवजोत सिंह लाल सब जूनियर ( 102 के भी प्लस ) ने क्लीन एड जर्क 127 किलो ग्रा . स्नैच 102 किलो ग्रा . किया कुल मिलाकर 239 किलो ग्रा . वनज उठाकर स्वर्ण पदक आयूस सिंह परिहार सब जूनियर ( 81 किलो ग्रा . ) क्लीन एडं जर्क 75 कि.ग्राम स्मैच 65 कि.ग्रा . कुल मिलाकर 140 कि.ग्राम उठाकर स्वर्ण पदक कर्मजीतसिंह लाल ( 102 कि.ग्रा . जुनियर वर्ग ) क्लीन एण्ड जर्क 102 कि . ग्रा . स्नैच 90 कि.ग्राम कुल मिलाकर 192 कि.ग्रा . उठाकर स्वर्ण पदक तुषार कुर्रे ( 109 कि.ग्रा . जुनियर वर्ग ) क्लीन एण्ड जर्क 70 कि.ग्रा . स्नैच 65 कि.ग्रा . कुल मिलाकर 135 कि.ग्रा . वजन उठाकर स्वर्ण पदक आसिफ अली ( 109 कि.ग्रा . पल्स सीनियर ) क्लीन एण्ड जर्क 128 कि.ग्रा . स्नैच 95 कि.ग्रा . कुल मिलाकर 223 कि.ग्रा . वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके अलावा अमीतेश बन गोस्वामी सतनाम कुर्रे चंदन दास एवं महिला वर्ग से रानी ठाकुर ने हिस्सा लिया साथ ही बिलासपुर के खिलाड़ी सब जूनियर वर्ग से नवजोत सिंह लाल का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया गया यह प्रतियोगिता 8 से 16 जनवरी 2022 को उड़ीसा राज्य के भुनेश्वर में आयोजित किया जायेगा । इस प्रतियोगिता में नवजोत सिंह लाल छ.ग. राज्य का 102 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रतिनिधित्व करेंगे । सभी खिलाड़ी बिलासपुर वेटलिफ्टिंग संघ के कोच एवं सचिव वीरावी खुसरो एवं कार्यकारी अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह लाल पुरुषोत्तम साहु के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । जो भी खिलाड़ी वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने चाहता वो बिलासपुर संघ के सचिव एवं कोच विरावी खुसरो से फोन नं . 9098728008 में संपर्क कर सकते है ।