
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर– मेन रोड में खड़े ट्रेलर से बैटरी और डीजल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में नाबालिग लड़को से पुलिस ने 100 लीटर डीजल व एक नग बैटरी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मिलन वैद्यकार ने बलौदा थाने में शिकायत दर्ज कराया कि वह वाहन क्रमांक डब्ल्यु.बी. 67 सी 1343 धनबाद से रायपुर कोयला लोड कर जा रहा था। तभी 24 मई को वाहन खराब होने के वजह से ग्राम खिसोरा के आत्मानंद स्कुल के पास रुक गया था। जहाँ करीबन रात करीब 1.30 बजे कुछ आवाज आने पर प्रार्थी उतर कर देखा तो दो-तीन व्यक्ति दौडते भाग रहे थे। जब प्रार्थी ने वाहन की तलाशी ली तो पता चला कि उनके ट्रेलर की बैटरी और 100 लीटर डीजल चोरी हो गई है। इधर मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच कर आरोपी की तलाश कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की घटना के दिन दो नाबालिग युवक घटना स्थल पर देखे गए थे जिन्हे पुलिस ने पकड़ा। पुछताछ में उन्होंने बताया कि वह उक्त ट्रेलर से बैटरी और दो 50-50 लीटर के जरिकेन में डीजल की चोरी की थी। जिन्हे आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्रआर गजाधर पाटनवार, मुकेष यादव, आर श्याम राठौर, हेमंत साहू, प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।