छत्तीसगढ़बिलासपुर

चुनाव के मद्देनजर बैंक अधिकारियों को मिले निर्देश कि सभी संदिग्ध लेनदेन पर रखे पैनी निगाह

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने मंथन सभाकक्ष में बैंक, रेलवे, इनकम टैक्स, डाक विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा बैंक से वित्तीय लेनदेन के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी संदेहास्पद जमा और निकासी पर लगातार नजर रखें। एक खाते से दूसरे खाते में कैश के बल्क ट्रांसफर पर भी विशेष ध्यान दें। यदि बैंक अधिकारियों को कोई ट्रांजेक्सन संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। यदि अभ्यर्थी के खाते से एक लाख से अधिक का ट्रांजेक्सन होता है तो इसकी भी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। यदि खाते में 10 लाख रुपये अथवा उससे अधिक रकम नगद जमा हो तो उसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को भी दें। यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक की नगदी के साथ परिवहन करता है तो उसे उस राशि के वैध दस्तावेज साथ में रखने होंगे। लोकसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों को बैंकों में नया खाता खोलना होगा। अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी खर्चे उसी खाते से किये जाएंगे। डॉ अलंग ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन अवधि में मदिरा के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।पेट्रोल पंपों में 2 हजार लीटर पेट्रोल और 2.50 हजार लीटर डीजल रिजर्व स्टाक रखने का आदेशकलेक्टर डाॅ संजय अलंग ने जिले के समस्त अनुज्ञप्ति धारी पेट्रोल एंव डीजल पंप संचालकों को आदेश दिया है कि लोक सभा निर्वाचन 2019 के आचार संहिता लागू रहने के अंतिम दिवस तक अपने पेट्रोल पंपों में डेड स्टाक को छोड़कर 2 हजार लीटर पेट्रोल और 2500 लीटर डीजल का रिजर्व स्टाक यथा समय उपलब्ध रखें। अन्यथा आदेश पर्यन्त उक्त मात्रा का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...