
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – मुंगेली से अपने काम निपटाकर अपने घर तखतपुर की ओर आ रहे युवक की सड़क में बैठे गाय से टक्कर हो गई ।जिससे बाइक सवार सड़क में ही गिर गया और शरीर में गंभीर चोट लगने की वजह से मृत्यु हो गई है।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिपराहट्टा निवासी जैनेन्द्र जांगड़े पिता हीरा जांगड़े उम्र 42 वर्ष बीती रात 8 बजे के आसपास अपने बाइक से मुंगेली तरफ से तखतपुर की ओर आ रहा था।

तभी जरहागांव थाना के पास रात मे गाय में टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के राहगीरों एवं पुलिस ने जैनेंद्र को घायल अवस्था में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिसका आज पुलिस पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई कर रही है।