मुंगेली

पीसीसी अध्यक्ष के मुंगेली दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, बैनर पोस्टर से पटा शहर

आकाश दत्त मिश्रा

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन मरकाम मंगलवार को मुंगेली पहुंचेंगे । यहां संगठन में कसावट लाने के साथ वे सरकार की योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे। वही इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री के बाद रिक्त हुए पद पर आसीन हुए विधायक मोहन मरकाम पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रदेश व्यापी दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे मंगलवार को बेमेतरा कवर्धा होते हुए मुंगेली पहुंचेंगे।

पीसीसी अध्यक्ष सुबह 11:00 बजे बेमेतरा में होंगे। जहां वे जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे। दोपहर को कवर्धा होते हुए वे पंडरिया मार्ग से मुंगेली पहुंचेंगे । पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद मोहन मरकाम के प्रथम मुंगेली आगमन को लेकर कांग्रेस में गजब का उत्साह नजर आ रहा है । एक दिन पहले से ही पूरे शहर में स्वागत द्वार और बैनर पोस्टर लग चुके हैं। चप्पे-चप्पे पर लगे बैनर पोस्टर की वजह से पूरा मुंगेली कांग्रेसमय नजर आ रहा है। जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में मंगलवार के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। पंडरिया होते हुए पीसीसी अध्यक्ष शाम करीब 5:00 बजे मुंगेली पहुंचेंगे, जहां पंडरिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास उनका कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। वही पड़ाव चौक और बालानी चौक पर भी पीसीसी अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड में भव्य मंच बनाकर प्रदेश अध्यक्ष के शानदार स्वागत की तैयारी की गई है।

यहां अध्यक्ष की मुलाकात कार्यकर्ताओं से भी होगी। मुंगोली प्रवास के दौरान पीसीसी अध्यक्ष का रोड शो होगा। वहीं मोहन मरकाम कमेटी हॉल में आम सभा को संबोधित करेंगे । जिसके पश्चात सर्किट हाउस में वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में उम्मीद की जा रही है कि संगठन में कसावट लाने पर चर्चा होगी वही पिछले 7 महीने की सरकार की उपलब्धियों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा। साथ ही आने वाले निकाय चुनाव के संबंध में भी चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है। पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुगली पहुंचने पर उनका परिचय पदाधिकारियों और जमीनी कार्यकर्ताओं से भी होगा । इसके बाद वे बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुंगेली पहुंच रहे मोहन मरकाम के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है और इस आयोजन को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह भी आसमान पर नजर आ रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...