बिलासपुर

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न…सरसेनी (मस्तूरी)की मानस मंडली ने जीता प्रथम पुरस्कार

रमेश राजपूत


बिलासपुर-भगवान श्री रामचंद्र जी की आदर्शों को जन – जन तक पहुंचाने के उददेश्य से जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन आज यहां लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के शुभारंभ में महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा कि प्रभु श्री राम और रामायण ऐसे दो रत्न हैं जिनसे हमारी संस्कृति महान बनती है । रामायण का एक – एक प्रसंग समाज में सफल जीवन के लिए अनुकरणीय है । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक श्री कृष्णमूर्ति बांधी , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री हरिस एस शामिल हुए । महापौर रामशरण यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अमूल्य धरोहर एवं संस्कृति को सहेजने के लिए शुरू की गयी यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से अपने उदेदश्यों में कामयाब होगी । प्रभु श्री रामचंद्र जी का नैनिहाल छत्तीसगढ़ रहा है और उन्होंने अपना अधिकांश समय यहां व्यतीत किया है ।

वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी देने के लिए रामायण मंडली का कार्यक्रम उपयोगी साबित होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें जीवन को मूल्यवान बनाने के लिए रामजी के आर्दशों पर चलकर उन्हें आत्मसात करना होगा । प्रतियोगिता में मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम सरसेनी की मानस मंडली ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस मंडली को 50 हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई । दूसरे स्थान पर तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पांड की सबरंग छत्तीसगढ़िया मंडली रही । तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंडरिया के तुलसी के संदेश मानस मंडली ने तीसरा स्थान हासिल किया । विजेता टीम शिवरीनारायण में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस अवसर पर श्री विजय पाण्डेय , श्री विजय केशरवानी सहित मानस प्रेमी जनता ने बड़ी संख्या में मानस के विभिन्न प्रसंगों का आनंद उठाया । विदित हो प्रतियोगिता में ब्लाक स्तर से चयनित 12 टीमों ने हिस्सा लिया । निर्णायक मंडल में भातखंडे संगीत महाविद्यालय बिलासपुर के प्राध्यापक श्री सचिन सिंह बरगाह , लोक गायक श्री रामनाथ मानिकपुरी , श्री विनोद ठाकरे तथा श्री विष्णु निर्णेजक शामिल है । गौरतलब है कि छ.ग. अंचल के रामायण मंडलियों के कलाकारों के संरक्षण , संवर्द्धन तथा कलादलों के विकास के लिए वर्ष 2021 में रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार